A Trip - Somewhere

कही घूमने चलते हैं
कही घूमने जाना है
दूर सही वो जगह कोई
हो देर सही जाने मे भी

बहुत सी रोशनी सूरज की
हो कल-कल सी आवाज़े भी
टेढ़ी मेधी राहो से जो
सीधी मन पे छा जाए वो
एक जादू हो , बेकाबू हो
अपना मन भी , सबका मन भी

जब आए रात और चाँद खिले
झींगुर के शोरो मे , बात चले
एक आग जलाकार इस दिल मे
तारो के नीचे बात चले
एक रात ढले एक रात चले
फिर तुम भी चलो और हम भी चले
एक राह पुरानी , नयी नयी
हैर बात तुम्हारी , नयी नयी

ढूँढे कोई ऐसी जगह कही
जहाँ तुम भी रहो और हम भी रहे
एक रात रहे और बात रहे

Comments

Popular posts from this blog

Love is

winding path

प्रेम है