Posts

Showing posts from July, 2015
धरती से बंधकर अब बोर हो चुके हैं जी करता है कुछ दिन, सूरज से बन्ध जाये यु घूम घूम चक्कर ने दूर कर दिया है शायद किरणों पे सवार हो, रोज़ तुमको छु पाये
आजकल कुछ तो बदले हैं मौसम कही क्यों गुनगुनाता सा हर पल रहता है मन कोई मुस्कराहट खींची रहती है लब पर होश खोया सा है, कोई अपनी ही धुन ढूंढती रहती हैं आँखे और मेरी अंगुलियां टटोलती है , हवा में , तुम्हारे निशान खुश्बुओ को खोजती है, बंद करके आँखे आजकल बोलती भी हूँ मैं, तुम्हारी ज़ुबान कौन कहता है, समय भर देता है सारे घाव किस सरहद की बात जाने करते हैं लोग कितनी बच के चली, सम्हाला दामन सदा फिर भी लग के रहा ,जाने कैसे तेरा ये रोग सीमा नहीं वक़्त की अब कोई न ही रही गांठ जिसको सुलझाते हम अंतहीन और अनंत ये तुमसे रिश्ता मेरा साँसों के संग बहे जाते से हम

कौन हूँ कौन हूँ कौन हूँ मैं आखिर

नाम मेरा कुछ भी किसी ने रख दिया था चेहरा भी मेरा , अपना कभी भी नहीं था कहते हैं दिमाग की वायरिंग भी उधार की है जो भी दीखता है सबको, पहचान तो नहीं है अब सोचती हूँ लगता है , कौन जानता मुझे है जब खुद नहीं पता, तो उम्मीद भी किसे है क्या भावनाए मन की? मेरी अपनी सगी है? या जो शब्द बोलती हूँ, असल में बस मेरी है? सब कुछ यहाँ वहां से, छिना है या चुराया पर दिल ने जो तुम्हारे, बस मुझे अपनाया वो एक भावना ही है जो, असली है, है बस हमारी बाकि के सब भुलावे, है या थोपे या बनावटी

Papa

आँखों में कहाँ नींद, जब लगी हो आग मन को पैरो में क्या थकन ,जब चले हो अपने घर को क्या मान क्या सम्मान, जब हो लुटती जान दूरी तो महज एक संख्या , जब जुड़े हो प्राण दिखता कहाँ गलत सही, कब वक़्त सोचने का जब बात तुम्हारी है, मर्यादाओ को ताक रखा न रखे उम्मीद कोई, की भूल हो गयी थी भावनाओ में बहकर, थोड़ी बावली सी मैं थी इस बार जो किया है, हर बार वो करुँगी तुम्हारे लिए तो ढाल बन, तलवार से लड़ूंगी
जो बस में होता बनाके तुमको अंगूठी, उंगलियो में पहनती बंद करती मुठ्ठी में तन्हाईयो में चूमती बनाके झुमके तुम्हारे, डालती कानो में बेवजह सर हिलाकर गालो को चूमते तुम सजाके हथेलियों की मेहंदी में रखती नज़रो के आगे बसाती सांसो में वो महक मैं हमेशा बनाकर चाभी के गुंचे डाल लेती कमर में हर चाल हर कदम पे मेरे संग तुम भी थिरकते अनगिनत है तरीके संग तुम्हे बाँधने के फिर क्या दुनिया के रिश्ते और क्या हाथ की लकीरे