हमने भी

तुमने ही नही.
हमने भी , राह त की है तुम्हारी.
कितनी बार.
काई शामे गुज़ारी है,बैठ कॅ चौखट पर
पहेरो पे पहेर
देखी है बाट की तुम आओगे
तुमने ही नही
हमने भी.

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम - तलाश ख़त्म

प्रेम है

मर्यादा