Originally uploaded by whiteperfumeonly

तुमसे कोई भला कैसे नाराज़ कही हो सकता है
पास आकर तुम्हारे, तुमको खोने का एहसास होता है
गहेरे पानी की झील से तुम, बिन ल़हेरो के, शांत रहे
मैने जाने कितनी कोशिश की, कितने ही पथथर फेंके
क्यू सूनापन , क्यू इतनी उदासी फिर मुझको घेरे है
मैने खुद ही ये राह चुनी, कहने को रस्ते बहुतेरे थे
मैं हाथ जोड़, गिर कदमो पर तेरे - अधिकार नही कुछ माँग सकू
तकदीर मेरी बस इतनी है, अंतिम छणतक तेरी ही बाट तकु

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम - तलाश ख़त्म

प्रेम है

मर्यादा