कमल
मन हो कमल के पत्ते सा
ढलक जाए छूकर बस
हर एक भावना
अच्छी या बुरी
कोई भी कैसी भी
और रह जाए मन
जस का तस
न हो तर ये मेरा मन
और डूबा ले जाए भावनाए
इन्हें गहरे और गहरे
जहाँ डूब जाये साथ कमल भी
ढलक जाए छूकर बस
हर एक भावना
अच्छी या बुरी
कोई भी कैसी भी
और रह जाए मन
जस का तस
न हो तर ये मेरा मन
और डूबा ले जाए भावनाए
इन्हें गहरे और गहरे
जहाँ डूब जाये साथ कमल भी
Comments