थमी थमी सी साँसे, और तेज़ सी धड़कन है
तुम आए क्या? अभी नहीं - ये तो बस आह्ट है
आज मिलोगे फिर जाने तुमसे कब मिलना होगा
बंद नहीं , खुली आँखों से तुमको फिर देखूंगी क्या?
भर लूं मैं आज तुमको, अपनी सासों में कुछ ऐसे
रहे खुशबु , बीते सदिया और जबतक चलती है साँसे

Comments

Popular posts from this blog

मर्यादा

प्रेम - तलाश ख़त्म

वट सावित्री