कदमो कि आहट अब भी आती है कहा से तेरी
बात तो तय हुयी थी, रास्तों को बदलने कि
खिडकियां मेरे घर कि, बंद है दरवाजे सारे
फिर भी क्यू तेरी रोशनी झाकति है रोशंदानो से
अरसो से मकड जाल ने, घेर रखा था जिसको
लगता है जला जाओगे तुम उसे, अपने नूर से
आँखें भिच के बैठे है, ना देखेंगे कभी तुमको
पर खुशबुओं से तेरे फिर क्यू, मेहेका मेरा दामन है
बात तो तय हुयी थी, रास्तों को बदलने कि
खिडकियां मेरे घर कि, बंद है दरवाजे सारे
फिर भी क्यू तेरी रोशनी झाकति है रोशंदानो से
अरसो से मकड जाल ने, घेर रखा था जिसको
लगता है जला जाओगे तुम उसे, अपने नूर से
आँखें भिच के बैठे है, ना देखेंगे कभी तुमको
पर खुशबुओं से तेरे फिर क्यू, मेहेका मेरा दामन है
Comments