गलत उत्तर गलत उत्तर
सारे के सारे प्रश्न के
बुरी तरह फ़ैल तुम
आज रिश्तो की मंच पे

क्यों पुछे और कुछ
जब तुम काबिल ही नहीं
क्यों दिया जाय समय तुम्हे
वक़्त का हासिल ही नहीं

खुद की अदालत लगा के
जब फैसले तुम करते हो
कटघरे में खड़े होने
निमंत्रण अब देते हो?

कहु वही जो चाहो तुम
छलनी ह्रदय, मुस्काऊँ भी?
पाँव अब मैं पड़ती हु
ये मेरे बस की बात नहीं

माफ़ करो, माफ़ करो
मेरी झोली में देने को मौके नहीं
मर चुकी ममता मेरी
तेरे खाने अब यहाँ कोई , धोखे नहीं

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम - तलाश ख़त्म

प्रेम है

मर्यादा