हो जाये जो
होना है
की अब तुझे
छोड़कर
कही नहीं बचा
मेरा ठिकाना है
बरसो का भरम
टूटने
और सदियों की साध
आखिर दिल ने
तुझे पाया
जिंदगी खोने के
बाद
अब किसी से
क्या लेना
क्या तुझे देना
है
तेरी हथेलियों पे बची
सांसों को सेंकना
है
Comments