वैसे तो कोई
प्यार नहीं है
क्युकी इन बकवासों
में क्या रखा
है
बस थोड़ी सांसे कभी
बहक जाती है
तुम्हे देख कर
और धड़कने तेज़
जब न देखू
सदियों से जैसे इस रूह की ईमारत
के हर झरोखे
पे तस्वीर तुम्हारी
थी
अभी भी खाली
खाली सुनी सुनी
बेबस हो जाती
है गली
तेरे न होने
से
प्यार? नहीं वो तो एकदम नहीं
बस ज़रा सो
आदत कह लो
की लत कोई
की हर झोंके
में
खुशबु तेरी तलाश करते हैं
और वे झोंके
हर आरज़ू बेलिबास करते हैं
पर प्यार?
खुशबु तेरी तलाश करते हैं
और वे झोंके
हर आरज़ू बेलिबास करते हैं
पर प्यार?
न जाने वो
किस चिड़िया का
नाम है
__________________________________________
अरे बावरी इसे ही तो प्यार कहते हैं
किसिका बेक्तियर ख़यालों मे आना जाना,
चहेरा मन मे सजाकर यूँही मुस्कुराना,
मिलन सुख के आश् लिए उन्मुख उमीदे ,
रात रात भर आँखो की उड़ती हुई निदे,
समझ लेना सारे ये प्यार का किया ही है.
चाँदनी रातें जब मन मे उठाए एक कसक
यादें लाए पहली बारिश की सौन्दि सी महक
उदास करे मन को कूकता कोएल और नयी मंज़र
जारो के नर्म धूप जब खोजता फिरता किसिका नज़र
समझ लेना सारे ये प्यार का किया ही है.
एक अनोखी ख़ुसी हमेशा मन को झूला झूलाए
और मन किसी के मन को है हमेशा बुलाए
किसिके ख़याल से ही तन मे एक सिहरन जाग जाए
और ठुमकती दिल की ख़ुसी किसी से छुपे ना छुपाए
समझ लेना सारे ये प्यार का किया ही है.
__________________________________________
अरे बावरी इसे ही तो प्यार कहते हैं
किसिका बेक्तियर ख़यालों मे आना जाना,
चहेरा मन मे सजाकर यूँही मुस्कुराना,
मिलन सुख के आश् लिए उन्मुख उमीदे ,
रात रात भर आँखो की उड़ती हुई निदे,
समझ लेना सारे ये प्यार का किया ही है.
चाँदनी रातें जब मन मे उठाए एक कसक
यादें लाए पहली बारिश की सौन्दि सी महक
उदास करे मन को कूकता कोएल और नयी मंज़र
जारो के नर्म धूप जब खोजता फिरता किसिका नज़र
समझ लेना सारे ये प्यार का किया ही है.
एक अनोखी ख़ुसी हमेशा मन को झूला झूलाए
और मन किसी के मन को है हमेशा बुलाए
किसिके ख़याल से ही तन मे एक सिहरन जाग जाए
और ठुमकती दिल की ख़ुसी किसी से छुपे ना छुपाए
समझ लेना सारे ये प्यार का किया ही है.
Comments