तुम कहते हो तो बड़ा जी करता है मान लूँ
खुद को चाँद सितारा या फूलो का गहन दूं
गर्क करू गमो के बेड़े, आंसुओ की तलैया में
तेरे कहने से बस, जिंदगी भर तुझे देखूँ मुस्करा लूँ
बयां किया न करो लब्ज़ो में इतनी भी चाहत
की कही हवाएं बैरन, खुशबु उड़ा ही ले जाये
बात मानो इतनी सी , रहो छिपके इस दिल में
न समझे कोई और साँसों में तुम आओ जाओ
खुद को चाँद सितारा या फूलो का गहन दूं
गर्क करू गमो के बेड़े, आंसुओ की तलैया में
तेरे कहने से बस, जिंदगी भर तुझे देखूँ मुस्करा लूँ
बयां किया न करो लब्ज़ो में इतनी भी चाहत
की कही हवाएं बैरन, खुशबु उड़ा ही ले जाये
बात मानो इतनी सी , रहो छिपके इस दिल में
न समझे कोई और साँसों में तुम आओ जाओ
Comments