अगर कभी खो जाऊं मैं
और तुम ढूंढ न पाओ
व्यस्त जीवन की आपा धापी
में भी, खुद को तनहा पाओ
तो समझ लेना संजो कर
हमने भी तुमको दिल में रखा है
मुस्करा कर टाल देना
ये जो किस्मत का लेखा जोखा है
और तुम ढूंढ न पाओ
व्यस्त जीवन की आपा धापी
में भी, खुद को तनहा पाओ
तो समझ लेना संजो कर
हमने भी तुमको दिल में रखा है
मुस्करा कर टाल देना
ये जो किस्मत का लेखा जोखा है
Comments