खत
एक भेजो
भेजो मेरे नाम
लिखो जिसमे
चाहते तमाम
सिफारिशें
गुज़ारिशें
दुनिया भर की
ख्वाहिशे
कुछ लिखो खुशबुए
की रोम रोम भर दे
बंद पलकों से देखु
हज़ार हसरतें
स्याही धुल धुल
जाए घुल घुल
बहे लब्ज़ो से
नयनो तक
नींद आये
तो जगाये
घूम आये
सपनो तक
तेरे चिट्ठी
बोल तेरे
प्रीत तेरी
मोल मेरे
Comments