चीड़ देवदार के
जंगल खड़े लाचार से
इस पार के उस पार के
चीड़ देवदार के

चीख और पुकार के
बिनतियाँ गुहार के
चीड़ देवदार के
जंगल खड़े लाचार से

रोज़ के ही शोक के
धम धम से शोर  के
बेबसी चीत्कार के
जंगल खड़े लाचार से

मायूसियां मुस्कान से
भ्रमित अभिमान से
कुंठित कुपित उदगार के
इस पार के उस पार के

ग्रसित दम्भ रोग के
चीड़ देवदार के
जंगल खड़े लाचार से
इस पार के उस पार के

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम - तलाश ख़त्म

प्रेम है

मर्यादा