न वायदे हैं 
न कायदे हैं 
न ही रवायतें हैं 
तुम हो 
मैं हूँ 
और इश्क़ की 
इनायतेँ हैं 

न शिकवे  हैं 
न शिकायते हैं 
न जज़्बातो की 
किफ़ायते है 
तुम हो 
मैं हूँ 
और इश्क़ की 
इनायतेँ हैं 

Comments

Popular posts from this blog

मर्यादा

प्रेम - तलाश ख़त्म

वट सावित्री