कहाँ तलक ये रास्ता

कभी दो पल बाँट लिए
कभी तो कोई बात
कभी कर ली एक लड़ाई
फिर उसी पल सुलह

इससे ज्यादा मुझे नहीं पता
कौन सा वास्ता ?

कभी मैंने  सुन ली
हर अनकही तेरी
कभी तुम समझ गए
मेरी चुप्पी

इससे ज्यादा मुझे नहीं पता
कौन सा रिश्ता ?

राह यूं टकरा गए
चलते हुए कही
कुछ कदम संग चल लिए
लिए हलकी सी हंसी

इससे ज्यादा मुझे नहीं पता
कहाँ तलक ये रास्ता ?




Comments

Popular posts from this blog

प्रेम - तलाश ख़त्म

प्रेम है

मर्यादा