मॉडर्न मीरा २

दिमाग सुन्न हो रहा है बिलकुल. अब तो एक भी बात जैसे मुझे सुनाई भी नहीं दे रही. क्लब में म्यूजिक तेज़ और तेज़ होता जा रहा है, और दिल की धड़कने भी. पसीने की बूँद से शरीर का कोई हिस्सा अब बचा नहीं जो नहाया न हो, जबकि हाथ में अब मेरे ये चौथी ठंढी बियर की बोतल है. मुझे तो २ के बाद ही रुक जाना था लेकिन न ये शाम ढल रही है और न मुझे उस रात की ओर  रुख करना है जो साली काटने को दौड़ती है.
ठंढी बोतल को थोड़े देर यु ही अपने गले में लगाए, आंखे बंद करती है मीरा.
क्रिश.
उफ़, क्या मुसीबत है.
ये २ बियर के बाद सिर्फ इसका ही नाम क्यों याद रह जाता है. उसे तो मेरी कभी पड़ी ही नहीं।
न जाने कहाँ बैठा अपने दर्द भरे नग्मे किस किस में बाँट रहा है, वो ही जाने.
आह. कैसे बता दू उसको एकबार की कितनी ज़ोर की लगी है मुझे उसकी लत. कैसे?
लड़खड़ाती सी, मीरा कोने में रखे काउच पर निढाल सी बैठ जाती है.
क्रिश.
फिर से? कैसा बैर है मेरे दिल और दिमाग को मुझी से.
बियर को टेबल पर रख, दोनों हाथ में सर पकड़े मीरा आंखे बंद कर लेती है थोड़े देर.
कब जाउंगी घर? कौन सा घर? या मकान? कहाँ जाऊं मैं?
बस पता होता तो फिर बात ही क्या थी. घर तो मेरा वहीं बन जाता है जहाँ तुम आ खड़े होते. पर तुम तो न आओगे न मुझे ही बुलाओगे. और मैं उनमे से नहीं जो तुम्हारी आस लगाए दीवारों के बीच अपना दम घोंट लूँ।
एक गहरी सांस लेकर आंखे खोलती है , और इस मदहोश भीड़ में ढूंढ़ती है फिर से वही एक चेहरा जो वहां नहीं है.
मोबाईल में जाकर फेसबुक खोलती है,  थोड़े देर देखती रहती है क्रिश की प्रोफाइल में लगे उसके तीन साल पहले की तस्वीर. हंसती सी आँखे, बोलते से होठ. कैसे होंगे ये होठ? बियर की बोतल जैसे ठंढे या मेरी उंगलियों जैसे गर्म? कैसे पता चलेगा कभी? सोचकर ही जैसे एक करंट सा दौड़ जाता है और रंग भर जाता है मीरा के गालों पर.

क्या यार.... इस कमीने के लिए? आज भी?

ठहाके लगाती है , और साथ में छलक जाती है उसकी आंखे भी लेकिन क्या फर्क पड़ता है. काजल तो पहले से ही फैला हुआ है.

हवा हवाई?

ओह, ये सही वाला गाना बजाया है डीजे ने.

और मीरा वापस इशारा करती है अपनी सहेलियों को जो अभी तक डांस फ्लोर पर डटी हुयी है. और इसबार अपनी हील्स वही टेबल के पास उतार कर , वो भी चल देती है.

...जानूं जो तुमने बात छिपाई, कहते हैं मुझको. हवा हवाई 

Comments

Popular posts from this blog

Love is

आप आया करे

winding path