तन्हाईयाँ

तन्हाईयाँ

बहुत खीझ होती है , मीरा को जब कोई उसको उसके तन्हाई की वजह पूछ बैठता है.
क्या यार, प्रॉब्लम क्या है तुम्हारी.
ये सभी को ऐसा क्यों लगता है की तनहा होना कोई बुरी चीज़ है और हर कोई इसको किसी न किसी हालत में मिटा देना चाहता है.
मीरा ने चुनी है अपनी तन्हाईया. उसे पसंद हैं, बारिश में अकेले भीगना। किचन में अकेले सूप बनाना जहाँ कोई न पूछे, न देखे की क्या इंग्रेडिएंट थे उसमे. उसे पसंद है ऊपर से नीचे कभी प्रिंट पहन लेना तो कभी स्ट्राइप्स. भांड में जाए 

Comments

Popular posts from this blog

Love is

winding path

प्रेम है