बडी मुद्दत से यकि प्यार के वजूद होने पर आया जरा जरा सी बात मे नाहक हि ना झुठ्लाओ तुम बडा खुद्गर्ज़ ये मिज़ाम मेरा, अब हो चला है लो ये पलके झुकायी , सामने आ जाओ तुम
Posts
Showing posts from April, 2014
- Get link
- X
- Other Apps
सुलगते जज़्बातो को हमे हवा और नही देनी है चलो जाओ भी तुमसे अब कोइ, बात नही करनी है कोरा सा भोला भाला ये खाली पन्ने सा मन था रन्ग अन्गिनत भरदिये , मुझे ्कर दिया भ्रमित सा हर एक नये अल्फ़ाज़ से, अन्दाज से , उलझति मै जाती हू अब एक लकीर नयी मुझे , इसपर नही खिचनी है चलो जाओ भी तुमसे अब कोइ, बात नही करनी है बहुत बार टाला, फ़ुसलाया दफ़ा लाखो पर बेलगाम मन की, हिमाकत तो देखो यु छुप छुप के तकिये भिगोने, ठन्ढि आह नही भरनी है चलो जाओ भी तुमसे अब कोइ, बात नही करनी है
मरीचिका - इन्द्रधनुष
- Get link
- X
- Other Apps
कस कर मुठ्टी, बाँध कर कमर भागे सारे, संग संग हम नही जानते थे नादान सब दौड़ रहे हैं मरीचिका कि तरफ़ हाफते हफ्ते गिरते पड़ते कभी सम्हलते कभी फिसलते रुकते चलते धक्के मारते बेतहाशा, पहुचेतो मिली हताशा आँसू ढलेक , खोली मुठ्टी खोली मुठ्टी, तब भौचक्के सबने देखा इन्द्रधनुष मुठ्टी में बंद था बिखरे रंग, और निखरा जीवन खिलि रोशनी, बरसे सावन