अंधियारी कारी रतियाँ तो तेरी भोर भी तू ही नैनो की भीगी बतियाँ मन का शोर भी तू ही न हुआ है, न कोई होगा जो तेरी राह बन जाए ये डगर, ये सफर कदम और मोड़ भी तू ही
Posts
Showing posts from March, 2021
शब्द
- Get link
- X
- Other Apps
शब्द उड़ रहे हैं बह रहे है हो रहे हैं तितर बितर यहाँ वहां इधर उधर कुछ कहे हुए कुछ सुने हुए कुछ लिखे तो कुछ मिटे हुए रख लूँ किसे किसे जाने दूँ और जो दस्तक दे रहा उसे क्या आने दूँ? कोई भागता है टोककर कोई नापता है सोचकर शब्द कोई है ठहरा हुआ इस कान से बहरा हुआ कोई पूछता है मेरी वजह कोई देखता है बेवजह शब्दो की जंजाल में फंस गयी मायाजाल में डूबूं अब यहाँ या उतरूं मैं सोचती हूँ अब, सुधरूँ मैं ये तो हैं सदा से बावले इन्हे बाँध कर, क्यों रखूँ मैं कोई शब्द बैठा सी रहा हर घाव इस जज़्बात पे बखिये उधेड़े और कई वो शब्द, हर एक बात पे कोई सींचता बन बागवा क्यारी डालिया हैं लद गयी शब्द से दिल ही नहीं अब निगाहें भी भर गयी
- Get link
- X
- Other Apps
नहीं नहीं अब और नहीं एक कदम भी और नहीं फिर भी साथी हम चलते हैं ख़्वाब इन्ही दिलो में पलते है बेकाबू अपने हालात सही टुकड़ो में ये जज़्बात सही राह भले तेरी अंजानी है मुश्किलें हैं परेशानी है उठकर चलना तो होगा न? मिलकर बढ़ना तो होगा न? राह और कदम का रिश्ता है हर चलने वाला, फरिश्ता है हर चलने वाला, फरिश्ता है
आओगे जब तुम साजना
- Get link
- X
- Other Apps
आओगे जब तुम साजना चाय की प्याली आधी पड़ी, ठंढी हो रही है और मीरा न जाने किन खयालो में खोयी अभी भी मुस्कराये जा रही है. कानो में कोई धुन लगातार बजे जा रही है और होठो पर हंसी थिरके जा रही है. भोर का सूरज आसमान में अठखेलियां करने को उचकने सा लगा है और प्रकृति उसके आगमन में सारे रंग न्योछावर किए जा रही है. अच्छा तो क्या कहा था उसने? आओगे जब तुम साजना... अंगना फूल खिलेंगे? अच्छा? मेरे न होने से क्या फूल नहीं खिला था तुम्हारे आँगन में अर्सो से? फूल तो खिलते ही हैं मौसम के आने से हर साल. मैं कोई हवा पानी और मिट्टी तो हूँ नहीं , बसंत तो बस ऐसे ही आता है और फूल लहलहा ही उठते हैं. हाँ अब ये और बात है की कोई कोई मौसम बार बार नहीं आता. ऐसे भी कुछ मौसम होते हैं, जो बस एक बार आकर चले जाया करते हैं , उनमे फूल नहीं खिला करते. बस लम्बी घास पीछे छोड़ जाया करते हैं उन पटरियों के इर्द गिर्द जहाँ से कुछ तेज़ रफ़्तार से रेलगाड़ियां गुजरती रहती है बरसो बरसो तक. और कभी कभी, उन्ही रेलगाड़ियों में बैठा कोई गुनगुना रहा होता है "ये दिल और उनको निगाहों के...