धरती से बंधकर अब बोर हो चुके हैं जी करता है कुछ दिन, सूरज से बन्ध जाये यु घूम घूम चक्कर ने दूर कर दिया है शायद किरणों पे सवार हो, रोज़ तुमको छु पाये
Posts
Showing posts from July, 2015
- Get link
- X
- Other Apps
आजकल कुछ तो बदले हैं मौसम कही क्यों गुनगुनाता सा हर पल रहता है मन कोई मुस्कराहट खींची रहती है लब पर होश खोया सा है, कोई अपनी ही धुन ढूंढती रहती हैं आँखे और मेरी अंगुलियां टटोलती है , हवा में , तुम्हारे निशान खुश्बुओ को खोजती है, बंद करके आँखे आजकल बोलती भी हूँ मैं, तुम्हारी ज़ुबान कौन कहता है, समय भर देता है सारे घाव किस सरहद की बात जाने करते हैं लोग कितनी बच के चली, सम्हाला दामन सदा फिर भी लग के रहा ,जाने कैसे तेरा ये रोग सीमा नहीं वक़्त की अब कोई न ही रही गांठ जिसको सुलझाते हम अंतहीन और अनंत ये तुमसे रिश्ता मेरा साँसों के संग बहे जाते से हम
कौन हूँ कौन हूँ कौन हूँ मैं आखिर
- Get link
- X
- Other Apps
नाम मेरा कुछ भी किसी ने रख दिया था चेहरा भी मेरा , अपना कभी भी नहीं था कहते हैं दिमाग की वायरिंग भी उधार की है जो भी दीखता है सबको, पहचान तो नहीं है अब सोचती हूँ लगता है , कौन जानता मुझे है जब खुद नहीं पता, तो उम्मीद भी किसे है क्या भावनाए मन की? मेरी अपनी सगी है? या जो शब्द बोलती हूँ, असल में बस मेरी है? सब कुछ यहाँ वहां से, छिना है या चुराया पर दिल ने जो तुम्हारे, बस मुझे अपनाया वो एक भावना ही है जो, असली है, है बस हमारी बाकि के सब भुलावे, है या थोपे या बनावटी
Papa
- Get link
- X
- Other Apps
आँखों में कहाँ नींद, जब लगी हो आग मन को पैरो में क्या थकन ,जब चले हो अपने घर को क्या मान क्या सम्मान, जब हो लुटती जान दूरी तो महज एक संख्या , जब जुड़े हो प्राण दिखता कहाँ गलत सही, कब वक़्त सोचने का जब बात तुम्हारी है, मर्यादाओ को ताक रखा न रखे उम्मीद कोई, की भूल हो गयी थी भावनाओ में बहकर, थोड़ी बावली सी मैं थी इस बार जो किया है, हर बार वो करुँगी तुम्हारे लिए तो ढाल बन, तलवार से लड़ूंगी
- Get link
- X
- Other Apps
जो बस में होता बनाके तुमको अंगूठी, उंगलियो में पहनती बंद करती मुठ्ठी में तन्हाईयो में चूमती बनाके झुमके तुम्हारे, डालती कानो में बेवजह सर हिलाकर गालो को चूमते तुम सजाके हथेलियों की मेहंदी में रखती नज़रो के आगे बसाती सांसो में वो महक मैं हमेशा बनाकर चाभी के गुंचे डाल लेती कमर में हर चाल हर कदम पे मेरे संग तुम भी थिरकते अनगिनत है तरीके संग तुम्हे बाँधने के फिर क्या दुनिया के रिश्ते और क्या हाथ की लकीरे