Posts

Showing posts from November, 2007

बस मेरे सपने

सपने देखते हैं हम कहते है ज़रूरी है क्यूकी अगर सपने ना हो तो चाहेंगे क्या हम और कोई कहेता है की बस करो अब सपनो मे जीना आओ और अपनाओ-सच्चाई जिंदगी की मानता नही म न फिर भी मान भी ले जो हम और सपने ना देखे तो फिर क्या करे ह म जिए और जिए और यू ही जिए जाएँ हम और सपने ना देखे-खोल कर पानी आखें ना कोशिश करे चाहते पाने की कोई भी ऐसे खुशी जो पहुँच मे नही है जो भी हैं चाहत अपनी ह दो मे मिल जाएँगी मुझको फिर क्या करूँगी? सपने मेरे सपने मुझको तुमसे भी प्यारे छोड़ भी दू जो तुमको ना चूटेंगे ये मुझसे आख़िर तुम तो नही हो हैं पास मेरे - बस मेरे सपने और वो उम्मीदे

तसल्ली से इक दिन

तसल्ली से इक दिन बताना है तुमको मेरे प्यार का जो भी मतलब निकाला आगरे तुमने सोचा की जा उंगी कहाँ मैं जुड़ा तुमसे होकर - छोड़कर आसरा तेरा कभी तुमने शायद ये भी सोचा होगा अगर हम जो मिलते यू ही कही पर क्या आलम होता कहते हो तुम की ऐसा नही सोचता मैं मगर मुझको हर पल यही लगता है अगर ये ना होता फिर क्या होता-हुआ होता कुछ भी मगर ये ना होता बुरा या भला नही मुझको अंदाज़ा क्यूकी मैं ने हमेशा राह आसा चुनी है गिला कुछ नही मुझको मेरी किस्मत से शिकायत भी नही बस तुम्हे पूछना था अगर तुम बताते तो देखती मैं कैसे अलग है ख़याल मेरे तुम्हारे कहा थी वो मुश्किल सुलझती मेरी उलझन क्यू रुक जाती है शारी बाते वही आके कभी तसल्ली से इसीलिए - तुमसे पूछना है मगर तुम नही हो पूछती रहती हू खुद से ना कोई जवाब है ना कोई सवाल है बस मैं ही मैं हूँ. मेरी ही बाते - वो भी खुदी से कभी एक दिन जब मैं तुमसे मिलूंगी तभी देख लेंगे.

Traffic Today

Everyday morning I rush With chores and My Kid-My Tresure,I beleive! To get to work-just in Time. Hate to be late - it hurts me always. I fear the demon of Losing the time. I rush - I rush,Get on the road. It Rains,It Snows Sometimes its Pleasent also Outside. Construction on Road-Gets me stuck. In Traffic for long. I feel silly and dumb. My car engine-Going Numb. I look around - Turning heat on high. As temterature dips-We (me and my kid) Shiver-Complain - Rub Together our hands. I se that Workmen - Work-women Rather Standing with STOP sign my son reads that and tells me the shape while i look at her in her Yellow Vest. Did she have a kid-sleeping at home. When she came to work early today. Could she give him breakfast. Can she afford to drop her kid. To best childcare? of she depended on somebody Family? Did her husband assured-he will take care of her? Does she know-When will she eat her lunch? Light turns green and she turns as well. Face like a rock. Cold she looks. I hear a honk.
Image
Free Counter

मोरनी

हो ना हो थी मैं इक मोरनी कभी वरना क्यू नाचता मेरा मन यू देख कर बादलो को होकर बेकाबू - पागल सा मेरा मन होती बरसातो मे भीगता बिन बरसातो मे - तरसता मेरा मन मोर सा. फिर रोकति मेरे कदमो को मेरी ही शर्म खिचती मैं पाव पीछे और छुपाते खुद को खुद से हिचकिचाती - औतती अपने जंगल मे लौटते बादल ब र स क र मेरे वन् मे जाती बरसते देकर पानी मेरी आँखो मे और फिर आशाओ मे बरसातो की प्रतीक्षा करता मेरा मन.

तुम्हारा सपना

सुबह सुबह - जब आँखे खोली. तुमने कहा - तुम्हारा सपना. नही जानते तुम अभी ये. वो तो था सच-बंद आँखो को. लाल मेरे अब जाग गये हो. लेकिन यही कहूँगी तुमसे. रहो जागे या हो पलके उनिंदी. बाल मेरे-तुम सपने देखो. सपने देखो - सच्चे झूठे. सपने देखो- कल के - आज के. सपने देखो - बड़े बड़े तुम. कई उचाईयो को छुने की. हर बाधा को पार करने की. पाओगे तुम जो चाहोगे. इतना करो की सपने देखो. लेकिन मेरा मा कॅ दिल है. कही ये बा त भी होती है सपनो को बस सपना समझो. जीवन के हर पल को जी लो सपने पूरे होंगे जब होंगे. ये दिन भी तो इक सपना है. इस धरती पर आने का. सपनो को साकार करो तुम. लेकिन सपनो को रहने देना तुम सपना. व्यर्थ नही करना - वो जो दिन है अपना.

सुनी सुनी सी

सारी बाते कही कही सी सारी बाते सुनी सुनी सी बाते नयी पुरानी लेकिन शरांश वही , जाना पहचाना हर एक राह चली हुई सी ना कोई ह ल च ल ना कोई उत्सुकता , अब आगे जाने की बतो ही बतो मे जाती सी राते रुकी रुकी सी था मी - था मी सी साँसे करती इंतेज़ार कुछ ना होने कॅ-अब और कही कुछ ना होने का नींद भी नही खवाब भी नही ये खामोशी सुनी सुनी सी..........

हमने भी

तुमने ही नही. हमने भी , राह त की है तुम्हारी. कितनी बार. काई शामे गुज़ारी है,बैठ कॅ चौखट पर पहेरो पे पहेर देखी है बाट की तुम आओगे तुमने ही नही हमने भी.