Posts

Showing posts from October, 2007

Aliens

It was my Finger Printing appointment yesterday.This is how we register ourselves in the great Database of American residents.Most probably this is considered the last milestone for getting a Greean card and secure a residency in this county for years to come. Well,Appointment is 8 AM so we start little after 7 AM in the morning.Its kind of windy Rainy and cold.Good that I dint have to bring my kid along,After all he was a citizen and with his grandmother at home,He had the luxury of sleeping longer in his cozy bed while we "Aliens" struggled to get parking and run across streets , managing the umbrella over our heads and get to the Office in time.And I was even happier that I dint have to bring my kid along-After listening to the screams of atleast 20 kids there,between the age of 12-30 months.And Yeah I couldnt ignore their Moms dragging strollers filled with blankets and Caps,When the temperature out side was hardly below 62 Degrees F. We reached.Made sure we did bring all...

An Argument

Recently-I was in a Party. A Baby shower it was, For A close friend of mine.Surprise Party a lots of noise,MAny games,Prizes and yeah Good Food Which was "PutLuck",Some pots got lucky while others did not. I love to get into argument with people all the time,This is how sometimes I speak my mind and sometimes I speak against my mind and Its nice to hear people actually speaking my mind.That day It was my turn to malign the concept of Love. I threw around the worst comments I could.Initially I disagreed to th idea of Compromise in a reationship - I said "Why should there be compromise".After all We got one life and we cant live that doing sacrifises.I actually wished to hear what these other ladies have to say against that.They are few people to whom I completely rely for any decision or judgement.Well they argued back-Saying relations dont survive without them and if you value relation you better give something to it for the security , Love and care that you get in...

अपने घर.

किसी दिन जो फ़ुरसत मे आएँगे अपने श ह र ढोलो के शोरो मे और उसी भीड़ मे एक दिन खोने को , आएँगे बड़ी फ़ुरसत मे लेकिन. उस दिन. ना होगी मुझे जल्दी , फिर से वापस आने की चलता रहेगा कार वा पीछे हमारे फिर भी होंगे तन्हा - अनजाने सो अपनो मे ढूंढेके निशान अपने ही क़दमो के उस दिन ये भी ढुंडेगे की कितने ढुंधले वो हो गये है फिर कभी कही किसी इक रोशनी मे जो दिख जाएगा एक जाना-पेहछना कोई खिल उठेगा दिल - होंगी बाते नयी-पुरानी तब तक - जब तक रात ढलेगा आएगे नया दिन या फिर भर जाए अपना दिल. आएँगे कभी फ़ुरसत मे इन्ही दीनो मे एक दिन अपने घर.

यही पर कही.

आज का दिन है और वो भी एक दिन था जब तुम मिले थे हमसे कही यही कही. वक़्त का तो एहसास नही लेकिन ऐसा लगता है अरसा सा बीता है तब मे और अब मे अनजान सी हू मैने आज उस - ख़ुद से जो तुमसे मिली थी यही पर कही. था तो वो भी मेरी ही ज़िंदगी का एक लम्हा इसी ज़िंदगी का-बस एक ही तो है इसमे कैसे मैं भूल सकती हून. उस एक एहसास को - जिसमे जिया था सदियो को मैने एक ही पल मे,मिलकर तुमसे यही पर कही. खोया खोया सा सबकिछ. भूली बिसरी सी यादे. बाते हमारी - मेरी तुम्हारी ठेहेर सा लम्हा - लेकिन कही है फ़ांस सी दिल मे और आस सी मन मे आख़िर छोटी सी है ये हमारी कहानी मेरी तुम्हारी एक ही ज़िंदगी तो फिर मिलूंगी कभी एक दिन जब ग़लती से मैं जा उगी राहो पे उल्टे पाव और फिर मिलेंगे उसी ताज़गी से यही पर कही. ब द ल ते हैं मौसम तो हम भी बदले लेकिन यकी है की आएँगे वापस हमारी बहारे यही पर कही

Why Does it?

Why does It break my heart today To see you drift away. Why does It feel like a part of me is actually torn away? I wanna sing this song tonight ..and I wanna keep singing it. That - You are gone and you are gone and you are gone Forever. Forever. Forever. It was only yesterday when you loved me with all your heart. It was just a moment ago when I held you in my arms. Why is it so now. In a moment dreams shatterred. Why is it so now. That you are taken forever. I have just one life to live. And that too without you. What is the point in living it - When I have to just survive the life. All I do is Dream and Wish that some day. things will take a U - Turn. And someday you will also feel That I was the only one. You will come back and I will wait for you. Right where you left me alone. You will hold me someday and We will shower in love. I wish that day comes in soon..before I lost my breath. I will live atleast in my life for atleast that long. I will live - i will live though I m breat...

हादसे भी होंगे

उनसे मिलके दिल के हालात कुछ ऐसे थे दिन के उजालो मे भी ख़ावाबो मे हम खड़े थे वो सामने जो आए धड़कन फिर रुक गयी थी सोचा नही था ऐसा अब भी हो सकता है लगता था हमको हमने जीत ली है दुनिया ये दिल क्या अपना अब भी - उनके इशारो पे नाचता है? कब का ये दिल हमारा भूल भी चुका था ऐसे कही मचलना , यू ज़ोर से धड़कना अच्छा हुआ जो मिल गये तुम इसने सीखा फिर बेहेकना लेकिन क्या बताए-ख्वबो से वो पल थे आँखो ही आँखो मे करनी थी सारी बाते फिर तुम भी चल दिए थे और हम भी चल पड़े थे राहो पे अपनी अपनी - थी इंतेज़ार करती बेड़िया पाओ की इन आसूओ पे लेकिन ना ज़ोर था किसी का ये आँखे इतनी बरसी , बीन बादलो के भी एक पल को दर लगा था कही डूब ही ना जाए और डूब भी जो जाते तो भी शुक्रा ही होता तुम थाम लेते आके - फिर से हमारा दामन. लेकिन नही हुआ कुछ और कुछ भी कही ना बदला वो रात बस ख्वबो-ख़यालो मे ही गुज़री ह र लम्हा हमारी आँखो के सामने से गुज़रा केह ना सके जो बाते , क र ना सके जो बाते हर वाक़या याद आया-सबने हमे सताया नींद भी ना आई ना चैन हमको आया 2 रात ऐसे गुज़री और जागे इक सुबह ज ब हमने कसम ये खाई - तुमको भुलाएँगे हम कितनी बार जाना ह...

A Trip - Somewhere

कही घूमने चलते हैं कही घूमने जाना है दूर सही वो जगह कोई हो देर सही जाने मे भी बहुत सी रोशनी सूरज की हो कल-कल सी आवाज़े भी टेढ़ी मेधी राहो से जो सीधी मन पे छा जाए वो एक जादू हो , बेकाबू हो अपना मन भी , सबका मन भी जब आए रात और चाँद खिले झींगुर के शोरो मे , बात चले एक आग जलाकार इस दिल मे तारो के नीचे बात चले एक रात ढले एक रात चले फिर तुम भी चलो और हम भी चले एक राह पुरानी , नयी नयी हैर बात तुम्हारी , नयी नयी ढूँढे कोई ऐसी जगह कही जहाँ तुम भी रहो और हम भी रहे एक रात रहे और बात रहे

बच्चो सी आदत तुम्हारी - मेरी

किसी ने कहा था कभी मुझसे अभी अभी या ना जाने कभी कही की ढूंढते हो तुम मुझेको क्यूकी मैं हू खोया हुआ जब आजा उंगा सामने नही होगी तुमको मेरी तलाश ना ही मेरी उन बातो की जो अच्छी लगती है तुमको ना दिखेगी तुमको मेरी वो हँसी खिल उठता है आज जिससे दिल तुम्हारा बन कर रेह जौँगा मैं वो खिलौना उस बच्चे के हाथ का जिसे रखा दराज़ पैर देखा था उसने खिलोने की दुकान प र एकबार आने से हाथ मे फिर लगी ढूँढने निगाहे वो जो ना मिल सका हमेशा हमेशा तलाशा है तुमने , कमियो को अपने मे,अपने आस-पास और अपने हालातो प र एक दिन तसल्ली से कभी देखो जो दिया है तुमको ,तुम्हारी किस्मत ने आज़माओ नही और एक दिन के लिए भूल जाओ जो नही पाया और जी लो जी भर के उसको जिसको पाया है इससे पहले की वो भी तुमसे खो जाए खोने की आदत तो तुम्हारी पुरानी है.